Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 22:19

पटना : पटना शहर के गांधी मैदान में आगामी 27 अक्तूबर को आयोजित हुंकार रैली के दौरान भाजपा केंद्र सरकार से बिहार को पचास हजार करोड रूपये का विशेष पैकेज दिए जाने की मांग करेगी।
पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने प्रदेश में उद्योग की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को उचित नहीं बताते हुए आज कहा कि इसके लिए बड़े पैमाने पर निवेश की जरूरत पड़ेगी इसलिए उनकी पार्टी ने निर्णय लिया है कि वह केंद्र से इस राज्य के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दिए जाने की मांग करेगी।
उन्होंने कहा कि बिहार में रेल सहित करीब 10 हजार करोड़ रुपये की कई अन्य लंबित योजनाएं राशि के अभाव में अब तक पूरी नहीं हो सकी हैं। नीतीश पर संप्रग को केंद्र में उनकी पार्टी जदयू द्वारा समर्थन दिए जाने के नाम पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के नाम पर उसका राजनीतिक भयादोहन करने का आरोप लगाते हुए सुशील ने कहा कि भाजपा ऐसा नहीं करेगी और वह इस प्रदेश को विशेष पैकेज दिए जाने के यहां के लोगों की जायज मांग के लिए केंद्र पर दबाव बनाएगी।
उन्होंने कहा कि आगामी 27 अक्तूबर को आयोजित हुंकार रैली के जरिए भाजपा केंद्र से इस आशय की मांग करेगी और अगर उसे वर्तमान संप्रग सरकार पूरा नहीं करती तो अगले लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग के केंद्र में सत्ता में आने पर उसे पूरा किया जाएगा। सुशील ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की नीतीश सरकार की मांग का हालांकि भाजपा ने सैद्धांतिक तौर पर समर्थन किया था पर अब उसका मानना है कि विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के बजाए इस राज्य को विशेष आर्थिक पैकेज की अधिक जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 22:19