Last Updated: Friday, March 21, 2014, 18:31
चेन्नई : आगामी 24 अप्रैल को तमिलनाडु में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में छह दलीय गठबंधन करने वाली भाजपा का मकसद यहां ‘मोदी लहर’ का फायदा उठाना है। पार्टी जल्द ही इस दिशा में अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी।
भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष पी. राधाकृष्णन ने बताया, ‘हम 24 मार्च को बैठक करेंगे जिसमें हमारे महासचिव पी. मुरलीधर राव शिरकत करेंगे। हम अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलकर तमिलनाडु में मोदी की रैलियां आयोजित करने पर फैसला करेंगे।’ पिछले दो संसदीय चुनाव में तमिलनाडु में भाजपा का खाता भी नहीं खुल पाया था। ऐसे में पार्टी ‘मोदी लहर’ को भुनाकर ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करना चाहती है।
भाजपा को उम्मीद है कि कोयंबतूर, कन्याकुमारी और नीलगिरि (सुरक्षित) जैसी सीटों पर वह बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी। पार्टी इन सभी क्षेत्रों या इनमें से कम से कम एक क्षेत्र में मोदी की रैली आयोजित करने पर विचार कर रही है।
पिछले साल सितंबर और इस साल फरवरी में मोदी की तमिलनाडु में आयोजित दो रैलियों में अच्छी-खासी भीड़ जुटी थी जबकि पहले भाजपा की रैलियों में उतनी बड़ी तादाद में लोग नहीं आते थे। भाजपा ने गुरुवार को तमिलनाडु की पार्टियों- डीएमडीके, पीएमके, एमडीएमके, आईजेके और केएमडीके के साथ गठबंधन किया। उसे छोट-छोटे 39 संगठनों का भी समर्थन हासिल है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 21, 2014, 18:31