दिल्ली में भाजपा भी बेचना चाहती है सस्ता प्याज

दिल्ली में भाजपा भी बेचना चाहती है सस्ता प्याज

नई दिल्ली : भाजपा ने दिल्ली में सस्ते दाम पर प्याज बेचने के लिए शनिवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अनुमति मांगी।

भाजपा की ओर से यह अनुरोध चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस सरकार को प्याज खरीदने और उसे राष्ट्रीय राजधानी में कम कीमत पर बेचने की अनुमति दिये जाने के बाद किया गया है।

भाजपा नेता आर पी सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव को लिखे एक पत्र में दिल्ली में प्याज की उंची कीमत पर चिंता जतायी।

पत्र में कहा गया, ‘‘लोग प्याज और अन्य सब्जियां इतनी अधिक कीमत पर खरीदने की स्थिति में नहीं हैं। प्याज प्रत्येक रसोई की दैनिक जरूरत का जरूरी हिस्सा है। हम लोगों की समस्याओं को लेकर बहुत अधिक चिंतित हैं और हम उन्हें किफायती दर पर प्याज मुहैया कराने में उनकी मदद करना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस बात के लिए अनुमति मांगी है कि वह थोक बजार से बड़ी मात्रा में प्याज खरीदे और ‘‘उसे बिना कोई लाभ कमाये लोगों को सीधे बेचे ताकि दिल्ली के लोगों को कुछ राहत मिल सके।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 22:50

comments powered by Disqus