देश को फिर से विभाजन की ओर ले जाने का प्रयास: नीतीश

देश को फिर से विभाजन की ओर ले जाने का प्रयास: नीतीश

देश को फिर से विभाजन की ओर ले जाने का प्रयास: नीतीशपटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर देश को फिर से विभाजन रेखा पर लाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि वे संविधान में अनुच्छेद 370 को कायम रखे जाने के समर्थक रहे हैं।

पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में आज आयोजित जनता के दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने भाजपा पर देश को फिर से विभाजन रेखा पर लाने का प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि जम्मू-कश्मीर की विशिष्ट परिस्थिति है तथा वे संविधान में अनुच्छेद 370 को कायम रखे जाने के समर्थक रहे हैं।

भाजपा के अनुच्छेद 370 पर बहस कराए जाने पर जोर दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है बल्कि देश की आर्थिक नीति एवं विकास के किन कार्यक्रमों को लागू किया जा उसपर वाद-विवाद होना चाहिए। परोक्ष रूप से गुजरात मॉडल की निंदा और समावेशी विकास वाले बिहार मॉडल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि देश में विकास का कौन सा रास्ता चलेगा इसपर बहस होनी चाहिए। वह तरीका चलेगा जिसमें विकिसित प्रदेशों का विकास हो या कम विकसित प्रदेश का हो।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि देश अपनी राह पर चल रहा है पर नई ताकतें भावनात्मक मद्दों की चर्चा कर माहौल को बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने राजग में वर्ष 1996 में शामिल होने के लिए तीन शर्तें रखी थीं जिसमें संविधान के अनुच्छेद 370 को कायम रखा जाना तथा समान नागरिक संहिता और अयोध्या मसले को अलग रखा जाना शामिल था और आज भी हम उस पर कायम हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 3, 2013, 00:06

comments powered by Disqus