मुलायम ने भाजपा से मांगा मंदिर निर्माण के नाम पर एकत्र चंदे का हिसाब

मुलायम ने भाजपा से मांगा मंदिर निर्माण के नाम पर एकत्र चंदे का हिसाब

लखनऊ : समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर राम मंदिर मुद्दे के प्रति बदनीयती का आरोप लगाते हुए आज उससे मंदिर निर्माण के लिये देश-विदेश से मांगे गये चंदे का हिसाब मांगा।

यादव ने यहां राष्ट्रीय किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने राम मंदिर मुद्दे को सिर्फ चुनावी फायदे के लिये इस्तेमाल किया। इस दल का इरादा अयोध्या में मंदिर बनाने का कभी नहीं था। अगर होता तो उसने उनकी पेशकश स्वीकार कर ली होती।

उन्होंने कहा, ‘जब हम मुख्यमंत्री थे तब हमने भाजपा से कहा था कि हम विवादित परिसर के अलावा किसी अन्य जगह मंदिर निर्माण के लिये जमीन देने को तैयार हैं...अगर अदालत से मुकदमा जीत जाओगे तो एक के बजाय दो मंदिर हो जाएंगे लेकिन तब उसने हमारी बात नहीं मानी।’ सपा प्रमुख ने कहा ‘भाजपा ने मंदिर के नाम पर पूरी दुनिया से चंदा लिया। जब हम लंदन गये तो हमें पता चला कि भाजपा के लोगों ने वहां भी मंदिर के नाम पर चंदा इकट्ठा किया है। हम जानें तो कि आपने जो पैसा इकट्ठा किया वह कहां है।`

यादव ने किसानों के मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा, ‘जहां तक किसानों का सवाल है तो यह सिर्फ किसानों का नहीं बल्कि देश का सवाल है। अगर किसान सुखी नहीं होगा, सम्पन्न नहीं होगा तो देश महान नहीं बनेगा।’ भाजपा और बसपा को किसानों की समस्याओं के लिये जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि अगर देश को महाशक्ति बनाना है तो पहले उत्तर प्रदेश को महाशक्ति बनाना होगा।

सपा प्रमुख ने दावा किया कि प्रदेश की मौजूदा सपा सरकार बिजली के क्षेत्र में ठोस कदम उठा रही है और अगले डेढ़ साल में सूबे को बिजली की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। कार्यक्रम के दौरान कुछ किसानों ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर नारेबाजी की। हालांकि यादव ने उन पर ध्यान नहीं दिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 8, 2014, 20:00

comments powered by Disqus