Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 18:26

लखनऊ /वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और उप्र मामलों के पार्टी प्रभारी अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि सूबे में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लहर चल रही है। आने वाले चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।
काशी क्षेत्र की बैठक लेने वाराणसी पहुंचे शाह ने मीडियाकर्मियों से ये बातें कही। इस दौरान शाह ने बैठक में जुटे क्षेत्रीय पदाधिकारियों की जमकर क्लास ली।
शाह ने कहा कि उप्र में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ लहर चल रही है। ये दोनों सरकारें चुनावी माहौल को सांप्रदायिक बनाना चाहती हैं तकि असली मुद्दे गायब हो जाएं। अगला चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा और जनता दोनों सरकारों को करारा जवाब देगी।
बैठक में शाह ने कहा कि पूर्वाचल में पार्टी की स्थिति काफी खराब है, इसलिए कार्यकर्ता एकजुट होकर और व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठकर पार्टी के लिए काम करें। इस दौरान शाह ने पदाधिकारियों से बूथ समितियों के गठन के बारे में जानकारी भी ली। उल्लेखनीय है कि काशी क्षेत्र की बैठक में सभी जिलाध्यक्षों और संगठन मंत्रियों को बुलाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 8, 2013, 18:26