उत्तर प्रदेश में मंदिर नहीं, विकास होगा चुनावी मुद्दा : अमित शाह

उत्तर प्रदेश में मंदिर नहीं, विकास होगा चुनावी मुद्दा : अमित शाह

उत्तर प्रदेश में मंदिर नहीं, विकास होगा चुनावी मुद्दा : अमित शाहज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का जनाधार बढ़ाने में जुटे गुजरात के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं होगा बल्कि पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।

एक समाचार चैनल के साथ बातचीत में अमित शाह ने कहा, ‘हम मंदिर पर नहीं बल्कि विकास की राजनीति पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।’

इशरत जहां मुठभेड़ मामले में उनकी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर अमित ने कहा कि उनके खिलाफ लगे सभी आरोप झूठे हैं।

शाह ने कहा, ‘इशरत केस में सीबीआई के आरोपपत्र से वह डरे नहीं हैं। यदि सीबीआई आरोपपत्र दायर करती है तो मेरी जगह और दूसरे वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश में भाजपा के मिशन को जारी रखेंगे।’

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 00:01

comments powered by Disqus