Last Updated: Friday, May 2, 2014, 18:54
कोलकाता : भाजपा महासचिव अनंत कुमार ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा यदि सत्ता में आयी तब वह सारदा घोटाले की सीबीआई जांच कराएगी।
कुमार ने कहा कि धन किन किन हाथों से गुजरा, उसका पता लगाने के लिए तथा आरोपियों पर मामला दर्ज करने के लिए इसकी जांच जरूरी है।
उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई जांच होगी। भाजपा पूरी बात की जांच कराएगी और जांच के बाद कानून अपना काम करेगा। अपराधी दंडित किए जाएंगे।’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भी 27 अप्रैल को उत्तरपाड़ा में एक चुनावी सभा में सारदा घोटाले को लेकर ममता बनर्जी पर हमला किया था और कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आयी तब वह इस घोटाले की केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच कराएगी।
ममता ने हाल ही कहा था कि मोदी सोचते हैं कि वह बाघ हैं लेकिन सबसे बड़ा और खतरनाक बाघ तो बंगाल में रहता है। ममता के इस बयान पर कुमार ने कहा, ‘‘वह तुष्टिकरण बाघ हैं और मोदी विकास बाघ है। वह वोटबैंक बाघ हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, May 2, 2014, 18:54