Last Updated: Monday, October 7, 2013, 19:02

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने दावा किया है कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबसे अधिक सीटें मिलेंगी। शाह ने मुरादाबाद में मीडिया को दिए एक बयान में यह बात कही। सीटों की संख्या को लेकर हालांकि वह कुछ नहीं बोले।
वहीं, सीएजी की रिपोर्ट में गुजरात के हर तीसरे बच्चे को कुपोषित बताए जाने के सवाल पर शाह ने चुप्पी साध ली। सीएजी रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस की तरफ से नरेंद्र मोदी पर गुजरात के विकास की झूठी तस्वीर पेश करने का आरोप लगाए जाने के सवाल पर शाह ने सिर्फ इतना ही कहा कि मैं क्या बताऊं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 7, 2013, 19:02