Last Updated: Monday, December 16, 2013, 12:25

जयपुर: राजस्थान की चूरू विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र राठौड चुनाव जीत गये है। भाजपा उम्मीदवार के चुनाव जीत जाने के साथ ही भाजपा ने दो सौ सीटों के लिए हुए मतदान में 163 सीटों पर कब्जा कर लिया है।
निर्वाचन विभाग प्रवक्ता के अनुसार राजेन्द्र राठौड ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के हाजी मकबूल मडेंलिया को चौबीस हजार दो मतों से पराजित किया। भाजपा के राजेन्द्र राठौड को 84,100 मत मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याक्षी को 60098 मत मिले। प्रवक्ता के अनुसार राठौड को कुल वैध मतों का 55.79 फीसद जबकि मडेंलिया को 38.97 फीसद मत मिले। चूरू विधान सभा सीट से नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
गौरतलब है कि बसपा उम्मीदवार के निधन के कारण एक दिसम्बर को चूरू सीट के लिए मतदान रदद कर दिया गया था और गत 13 दिसम्बर को मतदान हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 10:11