यूपी में बीजेपी 50 लोकसभी सीटों पर जीत हासिल करेगी: राजनाथ

यूपी में बीजेपी 50 लोकसभी सीटों पर जीत हासिल करेगी: राजनाथ

यूपी में बीजेपी 50 लोकसभी सीटों पर जीत हासिल करेगी: राजनाथ ज़ी मीडिया ब्यूरो

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि जनता नई सरकार चाहती है। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं भारत की जनता से देश की उन्नति के सपने को साकार करने के लिए भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बहुमत देने और मिशन 272 प्लस पूरा करने की मांग करता हूं। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने चुनाव जीतने की उम्मीद जाहिर की। छत्तीसगढ़ के दौरे पर गए राजनाथ ने कहा कि हमारा लक्ष्य 272 प्लस है और रैलियों में जनता से मिल रहे समर्थन से हम जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बीजेपी सिर्फ यूपी में इस बार 50 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)


First Published: Wednesday, March 5, 2014, 14:39

comments powered by Disqus