बिहार में विस्फोट, सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद

बिहार में विस्फोट, सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद

औरंगाबाद (बिहार): बिहार के औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र में सोमवार को बम निष्क्रिय करने के दौरान हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ) के दो जवान शहीद हो गए, जबकि अन्य नौ जवान घायल हो गए। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। तलाशी अभियान में मिले बमों को बनुआ मोड़ के पास निष्क्रिय करने के दौरान हुए विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए, जबकि नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों में से पांच को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है जबकि बाकी घायलों का इलाज औरंगाबाद के सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 10 अप्रैल को मतदान होना है। नक्सलियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टर और बैनर लगाकर मतदान बहिष्कार की अपील की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 7, 2014, 18:59

comments powered by Disqus