ब्लास्ट पर बोले नीतीश- माहौल बिगाड़ने की साजिश

ब्लास्ट पर बोले नीतीश- माहौल बिगाड़ने की साजिश

ज़ी मीडिया ब्यूरो
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना में हुए सात विस्फोटों की कड़ी निंदा की। विस्फोटों में पांच लोग मारे गए है जबिक 83 लोग घायल हुए। पटना के गांधी मैदान में भाजपा की हुंकार रैली में कई विस्फोट हुए। इस रैली को भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग देश का माहौल खराब करना चाहते हैं।

बिहार पुलिस के डीजीपी ने बताया कि सात बम धमाके हुए और दो बमों को निष्क्रिय किया गया। सभी धमाकों में आईईडी का इस्तेमाल हुआ है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि विस्फोटों में पांच लोगों की मौत हुई है। जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है। विस्फोटों में घायल 83 लोगों का इलाज किया जा रहा है। नीतीश ने कहा कि यह घटना सुरक्षा में चूक नहीं थी।

उन्होंने कहा, ‘पुलिस धमाकों की जांच कर रही है। कुछ स्थानों पर बम निष्क्रिए किए गए हैं। बम निष्क्रिय करने में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। जबकि एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है। संदिग्ध व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है और जांच में एनआईए का भी सहयोग लिया जा रहा है।’

नीतीश ने कहा, ‘इस तरह की घटना को अंजाम देना और आज की तिथि का चुनना इस बात को दर्शाता है कि विस्फोटों को जानबूझकर अंजाम दिया गया। भाजपा की रैली के लिए सुरक्षा-व्यवस्था का इंतजाम किया गया था।’

नीतीश ने कहा, ‘भाजपा की ओर से शांति की अपील की गई, जिसका हम स्वागत करते हैं।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कुछ तत्व माहौल बिगाड़ने के पीछे हो सकते हैं। उनकी तरफ से विस्फोटों को अंजाम दिया गया होगा। इन विस्फोटों के पीछे जो लोग हैं उन तक हमारी सुरक्षा एजेंसियां पहुंचेंगी।’

नीतीश ने कहा कि राजनीति में विरोध एक जगह है लेकिन सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर लड़ना चाहिए।

First Published: Sunday, October 27, 2013, 18:27

comments powered by Disqus