सांप्रदायिक हिंसा फैलाना था धमाकों का लक्ष्य, 5 बम बरामद

सांप्रदायिक हिंसा फैलाना था धमाकों का लक्ष्य, 5 बम बरामद

सांप्रदायिक हिंसा फैलाना था धमाकों का लक्ष्य, 5 बम बरामदपटना : पटना में नरेंद्र मोदी की रैली में किये गए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के मुख्य आरोपियों में से एक ने पुलिस से किये दावे में कहा है कि बम विस्फोटों का षड्यंत्र बिहार में साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने के उद्देश्य से रचा गया था। इन विस्फोटों में कथित रूप से इंडियन मुजाहिद्दीन शामिल था।

इस बीच मंगलवार को गांधी मैदान में तलाशी के दौरान पांच बम बरामद किये गए। गांधी मैदान में कल एक अन्य रैली होनी है। गत रविवार को मैदान और उसके आसपास हुए विस्फोटों में छह व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 82 अन्य घायल हो गए थे।

मैदान से बम तब मिले जब केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी आज गांधी मैदान के साथ ही पटना रेलवे स्टेशन पर उस शौचालय को देखने गए जहां पहला बम विस्फोट हुआ था।

गोस्वामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है और दोषियों एवं षड्यंत्रकारियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस बात की उम्मीद है कि परिणाम जल्द ही सामने आएंगे।’’

पटना शहर के पुलिस उपाधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि बम पुलिस सूचना केंद्र, बच्चों के पार्क और मगध महिला कालेज के सामने एक स्थान से मिला। उन्होंने बताया कि तीनों बम कुछ ही घंटे के अंतराल में बरामद किये गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 29, 2013, 23:03

comments powered by Disqus