मोदी के 'चाय पे चर्चा' अभियान को झटका, चुनाव आयोग ने कहा-मतदाताओं को मुफ्त `नमो` चाय देना रिश्‍वत है

मोदी के 'चाय पे चर्चा' अभियान को झटका, चुनाव आयोग ने कहा-मतदाताओं को मुफ्त `नमो` चाय देना रिश्‍वत है

मोदी के 'चाय पे चर्चा' अभियान को झटका, चुनाव आयोग ने कहा-मतदाताओं को मुफ्त `नमो` चाय देना रिश्‍वत हैज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव आयोग का एक फैसला झटके के समान है। गौर हो कि देश भर में इन दिनों में बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के चुनावी कार्यक्रम `चाय पे चर्चा` की खासी चर्चा हो रही है। अब इस पर चुनाव आयोग की तलवार लटक गई है।

नरेंद्र मोदी की ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान पार्टी की ओर से परोसी जा रही मुफ्त नमो चाय को चुनाव आयोग ने मतदाताओं को रिश्वत देना माना है। आयोग ने उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में रविवार को चाय बांटने पर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

चुनाव आयोग को मिली रिपोर्ट के मुताबिक लखीमपुर जिले में रविवार शाम सात बजे के बाद कुछ जगहों पर नमो चाय का आयोजन किया गया था। नमो चाय के स्टाल पर लोगों को मुफ्त चाय पिलाई जा रही थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि इस मामले पर लखीमपुर के जिलाधिकारी से बात की गई है। बीजेपी ने नमो चाय के आयोजन में मुफ्त चाय नहीं पिलाए जाने की बात कही थी।

First Published: Tuesday, March 11, 2014, 09:56

comments powered by Disqus