Last Updated: Thursday, May 15, 2014, 16:01
भोपाल : मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। हाईस्कूल परीक्षा के नतीजे 47.74 प्रतिशत रहे, जबकि हायर सेकेंडरी में 65.88 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागार में गुरुवार को आयोजित समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री पारस जैन और राज्यमंत्री दीपक जोशी ने परीक्षा परिणाम जारी किए। दोनों परीक्षाओं में 18 लाख 17 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। हाईस्कूल परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 11 लाख 27 हजार और हायर सेकेंडरी के परीक्षार्थियों की संख्या छह लाख 87 हजार से ज्यादा थी।
दोनों परीक्षा के परिणामों पर नजर डाली जाए तो हाईस्कूल के नतीजे बीते तीन वर्षों के मुकाबले कमजोर हैं, जबकि हायर सेकेंडरी के नतीजे बेहतर हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 16:01