राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर सुनवाई 9 अक्तूबर को करेगा बोर्ड

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर सुनवाई 9 अक्तूबर को करेगा बोर्ड

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश राज्य सलाहाकार बोर्ड मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान दो भाजपाई विधायकों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत दर्ज किए दो मामलों की सुनवाई बुधवार को करेगा। दो विधायकों संगीत सोम और सुरेश राणा के खिलाफ मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

इसी बीच हिंसा की जांच के लिए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए एक सदस्यीय जांच आयोग ने कल दंगा प्रभावित मलिकापुरा और शामली का दौरा किया। इस आयोग के सदस्य सेवानिवृत्त न्यायाधीश विष्णु सहाय ने शामली के दंगा प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की।

आयोग का गठन 9 सितंबर को किया गया था। आयोग हिंसा को नियंत्रित करने में रही खामियों (अगर रही हों तो) की जांच करेगा और अपनी रिपोर्ट दो माह में सरकार को सौंपेगा। न्यायाधीश सहाय इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं।

पिछले माह मुजफ्फरनगर और इससे सटे इलाकों में हुए सांप्रदायिक दंगों में 62 लोग मारे गए थे और 40 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए थे। आयोग के अधिकारक्षेत्र को बढ़ाते हुए इसमें मेरठ, सहारनपुर, बागपत और शामली जिलों को भी शामिल कर लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 7, 2013, 14:39

comments powered by Disqus