Last Updated: Wednesday, December 4, 2013, 13:13
पटना: बिहार के बोधगया और पटना में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मामले में छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार सिमी के आतंकियों उमेर सिद्दीकी और अजहद्दीन कुरैशी को आज पटना की एक अदालत ने पूछताछ के लिए 13 दिन के एनआईए रिमांड पर भेज दिया ।
छत्तीसगढ़ के रायपुर से गत 14 नवंबर को गिरफ्तार उमेर सिद्दीकी और 23 नवंबर को गिरफ्तार अजहरूद्दीन कुरैशी को पटना की अदालत में पेश किए जाने के लिए गत दो दिसंबर को स्थानीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संगीता नवीन तिवारी ने तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की अनुमति प्रदान कर दी थी।
उमेर और अजहरुद्दीन को बुधवार को पटना में अतिरिक्त न्यायाधीश अनिल कुमार सिंह की अदालत में पेश किया गया । अदालत ने उन्हें पूछताछ के लिए 13 दिन के एनआईए रिमांड पर भेज दिया और उन्हें आगामी 18 दिसंबर को अदालत के समक्ष पेश किए जाने का निर्देश दिया। एनआईए ने पूछताछ के लिए उनका 15 दिन का रिमांड मांगा था ।
इस साल सात जुलाई को बिहार में गया जिला के बोधगया में हुए दस सिलसिलेवार धमाकों में दो बौद्ध भिक्षु घायल हो गए थे । पटना के गांधी मैदान में पिछले 27 अक्तूबर को आयोजित भाजपा की हुंकार रैली में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पूर्व हुए छह सिलसिलेवार धमाकों में छह लोगों की मौत हो गयी थी तथा 82 अन्य घायल हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 4, 2013, 13:13