दिलजले आशिक ने महिला इंजीनियर की हत्या की

दिलजले आशिक ने महिला इंजीनियर की हत्या की

दिलजले आशिक ने महिला इंजीनियर की हत्या कीचेन्नई : अपना प्यार ठुकराए जाने से क्षुब्ध 29 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने महिला सहकर्मी की कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी और आत्महत्या करने का प्रयास करने के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

पुलिस ने कहा कि संक्षिप्त बहस के बाद वेंकटचलपति ने 25 वर्षीय वैश्य को चाकू मार दिया। काम करने के बाद देर रात वह पेरूंगुडी रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी तभी यह घटना हुई। महिला पर हमला करने के बाद उसने खुद को भी चाकू मार लिया।

एक बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी में कार्यरत महिला और हमलावर को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि महिला की रोयापेट्टा सरकारी अस्पताल में मौत हो गई जबकि व्यक्ति की राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में स्थिति गंभीर बनी हुई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 19:57

comments powered by Disqus