Last Updated: Tuesday, February 25, 2014, 13:39
ज़ी मीडिया ब्यूरोपटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में मतभेद हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी में क्यों फूट हुई इसकी उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन अगर कोई मेरी पार्टी (जेडीयू) में आना चाहता है तो उसका स्वागत हैं। उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर व्यंग किया कि लालू सबको तोड़ते रहे हैं। उन्होंने कहा कि तोड़ना उनकी आदत है हमारी नहीं।
दूसरी तरफ आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने पार्टी में फूट की खबर को बेबुनियाद बताया है। लालू ने पटना एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से कहा कि नीतीश ने स्पीकर के साथ मिलकर मेरी पार्टी को तोड़ने की साजिश रची। लेकिन ऐसा हो नहीं सका और पूरे देश ने इस साजिश को देख लिया। उन्होंने कहा कि नीतीश की मानसिक हालत ठीक नहीं है।
गौर हो कि आरजेडी में कल उस समय उथलपुथल मच गई थी जब पार्टी के 22 विधायकों में से 13 ने पार्टी छोड़ दी हालांकि इनमें से छह विधायक बाद में लौट आए और पार्टी से अलग होने से इंकार किया।
बिहार में राजद के कुल 22 विधायक हैं। दल-बदल कानून के तहत पार्टी में टूट के लिए दो तिहाई विधायकों का समर्थन जरूरी है। अलग पार्टी बनाने या दूसरी पार्टी में शामिल होने के लिए इस नए गुट को कम से कम 15 विधायकों की जरूरत होगी। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, February 25, 2014, 12:53