नारायाण साईं का वॉयस मैचिंग परीक्षण किया गया

नारायाण साईं का वॉयस मैचिंग परीक्षण किया गया

अहमदाबाद : बलात्कार के एक मामले को कमजोर करने के लिए पुलिस और न्यायिक अधिकारियों को रिश्वत देने की योजना बनाने के आरोपी नारायण साईं का वॉयस मैचिंग परीक्षण किया गया। यह परीक्षण गांधीनगर स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में किया गया।

सूरत की पुलिस उपायुक्त (अपराध) शोभा भुटाडा ने बताया, ‘‘नारायण साईं को आज प्रयोगशाला ले जाया गया जहां उसने खुद वॉयस स्पेक्ट्रोग्राफी टेस्ट दिया।’’ इस परीक्षण के तहत प्रयोगशाला में संबंधित व्यक्ति की आवाज का नमूना लिया जाता है और फिर उसकी पहले से रिकॉर्ड या टेप की की गई आवाज से मिलान कराई जाती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 31, 2013, 00:45

comments powered by Disqus