Last Updated: Wednesday, November 27, 2013, 21:33
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को माड़ीपुर ओवरब्रिज का एक बड़ा हिस्सा एक मालगाड़ी पर गिर गया जिससे कम से कम 10 लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद कई रेल गाड़ियों का परिचालन या तो रद्द कर दिया गया या मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है।
मलबा हटाने का कार्य जारी है। पूर्व-मध्य रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, ओवरब्रिज का एक बड़ा हिस्सा दोपहर को अचानक नीचे से गुजर रही मालगाड़ी पर आ गिरा जिससे मालगाड़ी के तीन डब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना के बाद मुजफ्फरपुर-हाजीपुर और मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मार्ग पर रेलगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया।
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि कुल छह ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है जबकि 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मलबा हटाने के बाद ही पता चल सकेगा कि इसके नीचे कोई दबा है या नहीं। बहरहाल उन्होंने किसी के भी मारे जाने की खबर से इनकार किया है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
मुजफ्फरपुर के अनुमंडल अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में नीचे खड़े दो ऑटोरिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 27, 2013, 15:19