Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 11:12
नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी के एक नेता के बेटे को शादी का झांसा दे कर 35 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि मंगोलपुरी इलाके के बसपा प्रत्याशी का बेटा शिवभूषण (40) ने शादी का झांसा दे कर उससे बलात्कार किया।
महिला का दावा है कि शिवभूषण से उसका दो साल का एक बेटा भी है। चिकित्सकीय जांच में पीड़िता से बलात्कार की पुष्टि हुई है। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने शिवभूषण को गिरफ्तार कर लिया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 11:12