बसपा विधायक को जान से मारने की धमकी

बसपा विधायक को जान से मारने की धमकी

मुरैना (मप्र) : जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक बलवीर सिंह डण्डौतिया को कल रात अज्ञात लोगों ने मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी है।

विधायक डण्डौतिया की रिपोर्ट पर मुरैना पुलिस ने अज्ञात धमकी देने वाले के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। इससे पूर्व जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा को भी एक शख्स ने मोबाइल फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसे बाद में पुलिस ने रीवा शहर से गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसपा विधायक बलवीर सिंह डण्डौतिया को एक मोबाइल से काल आई थी। काल करने वाले शख्स ने विधायक को धमकी दी है कि वह उन्हें आठ दिन के अंदर जान से मार देगा। पुलिस ने बताया कि विधायक की इस शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु की तो ज्ञात हुआ की फोन पर धमकी देने वाला शख्स जिले की अम्बाह तहसील का रहवासी है तथा वह घर से बाहर है। उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा कि धमकी क्यों दी जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 26, 2014, 15:16

comments powered by Disqus