Last Updated: Saturday, November 2, 2013, 15:39
मेरठ: बसपा की एक सांसद और उनके विधायक पति को यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कुमार सिंह की अदालत ने 28 नवम्बर को तलब किया है। सुभारती विश्वविद्यालय के डॉ.अतुल कृष्ण ने अदालत में दायर परिवाद में गत 3 अप्रैल को बसपा सांसद सीमा उपाध्याय, उनके विधायक पति रामवीर उपाध्याय और उनके कुछ समर्थकों पर उनकी अनुपस्थिति उनके कार्यालय में आकर हंगामा व तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया था।
डॉ.अतुल कृष्ण का आरोप था कि अपनी बेटी का मेडिकल कॉलेज में प्रवेश कराने के लिए आरोपी सांसद और उनके विधायक पति उनके कर्मचारियों पर दबाव बना रहे थे। घटना के बाद आरोपियों ने डॉ कृष्ण पर एमडी कोर्स में प्रवेश के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की मांग किये जाने का आरोप लगाया। डॉ कृष्ण के अनुसार, इस तरह के समाचार प्रकाशित होने से उनको और सुभारती मेडिकल कॉलेज को अपमानित होना पड़ रहा है। परिवाद पर सुनवाई के बाद अदालत ने सीमा उपाध्याय और उनके पति रामवीर उपाध्याय को जिरह के लिए अदालत में तलब किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 2, 2013, 15:39