Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 15:12
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले में बसपा उम्मीदवार कादिर राणा की कार पर आज उस समय कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया जब वह लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने जिले के निर्माणा गांव में उस समय बसपा नेता पर हमला किया जब वह आगामी चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। राणा को कोई चोट नहीं आयी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राणा मुजफ्फरनगर से वर्तमान सांसद हैं और उन्होंने 21 मार्च को इस सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस सीट के लिए मतदान 10 अप्रैल को होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 15:12