2014 का चुनाव अकेले लड़ेगी मायावती की बसपा

2014 का चुनाव अकेले लड़ेगी मायावती की बसपा

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विरोधियों के दुष्प्रचार से सावधान रहने की नसीहत देते हुए आज यहां दोहराया कि आगामी लोकसभा चुनाव पार्टी अकेले दम पर पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और किसी दल से कोई तालमेल नहीं करेगी।

मायावती ने आज यहां पार्टी मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप सबको विरोधी दलों के दुष्प्रचार से सावधान रहना है। हम लोकसभा चुनाव अकेले और पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे तथा किसी भी दल से कोई गठबंधन अथवा समझौता नहीं करेंगे।’ उन्होंने कहा कि यदि पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने 15 जनवरी को पार्टी की सावधान रैली में उनके द्वारा दिये गये निर्देशों पर अमल किया तो लोकसभा चुनाव में पार्टी शानदार जीत दर्ज करके विरोधियों को हिलाकर रख देगी।

बसपा राज में बने स्मारकों पर तैनात कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बसपा मुखिया ने कहा कि कर्मचारियों के आंदोलन के कारण पर्यटक उन स्मारकों को देखने नहीं जा पा रहे और इससे सरकारी खजाने को भी नुकसान हो रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 17, 2014, 20:59

comments powered by Disqus