कॉल डिटेल रिकॉर्ड मामले में एक और पुलिसकर्मी गिरफ्तार

कॉल डिटेल रिकॉर्ड मामले में एक और पुलिसकर्मी गिरफ्तार

नई दिल्ली : कॉल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) मामले में एक वकील का कॉल रिकॉर्ड हासिल करने के आरोप में आज एक और पुलिसकर्मी को दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने कांस्टेबल ललित कुमार, व्यापारी आकाश जैन और डिटेक्टिव चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया। ललित कालकाजी में सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात है।

ये गिरफ्तारियां एक ताजे मामले में हुई हैं जिसके अंतर्गत वकील जितेंद्र गर्ग ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक निजी जासूस उनका कॉल रिकॉर्ड हासिल कर रहा है।

जैन ने निजी जासूस को गर्ग की जासूसी पर लगा रखा था क्योंकि उसे अपनी पत्नी पर गर्ग के साथ संबंध होने का संदेह था। इसी सिलसिले में उसने वकील का सीडीआर हासिल करने के लिए ललित से संपर्क साधा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 17, 2013, 09:51

comments powered by Disqus