Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 15:13
ईटानगर : अरूणाचल प्रदेश पुलिस ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के एक विधायक और कर एवं आकारी संसदीय सचिव लोकाम तस्सर के खिलाफ कुकुंग कुमेय जिले के मतदाता सूची पुररीक्षा से जुडे दस्तावेजों को कथित तौर पर जलाने को लेकर एक मामला दर्ज किया है।
कुरूंग कुमेय जिले के उपायुक्त गेजम एते ने यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपी गयी रिपोर्ट में तस्सर और अन्य लोगों के खिलाफ दस्तावेजों को जलाने का आरोप लगाया है। गजेम ने कल सौंपी गयी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पुलिस सुरक्षा में ईटानगर जा रहे वाहन को पापुम पारे जिले के अंतर्गत किमिन के पास हवा कैंन पर कुल लोगों के समूह ने रोक लिया और मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े दस्तावेजों को जला दिया। दस्तावेजों के साथ एक कंप्यूटर सेट और डिजिटल कैमरे को भी जला दिया गया।
किमिन थाने में दर्ज एक एफआईआर के मुताबिक, इस घटना को तस्सर के नेतृत्व में 16 लोगों के एक समूह ने अंजाम दिया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 15:13