Last Updated: Saturday, March 22, 2014, 20:19

अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में चुनौती देने उतरे आम आदमी पार्टी (आप) ने कुमार विश्वास तथा उनके 40 समर्थकों के खिलाफ आज चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
जगदीशपुर के पुलिस उपाधीक्षक सुमित मिश्र ने यहां बताया कि विश्वास तथा उनके समर्थकों ने निषेधाज्ञा तथा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कल इजाजत लिये बगैर छह से ज्यादा वाहनों के साथ पहुंचकर लतीफ शाह बाबा की मजार पर चादर चढ़ायी।
उन्होंने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में विश्वास तथा उनके 40 समर्थकों के खिलाफ शुकुल बाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि विश्वास के मीडिया प्रभारी पंकज ने दावा किया है कि उन्होंने मजार पर जाने के लिये प्रशासन से इजाजत ली थी लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने दुर्भावनापूर्ण तरीके से उन्हें रोकने की कोशिश की।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि विश्वास को मजार के पास एक वाहन से जाने की इजाजत दे दी गयी और उन्होंने चादर भी चढ़ायी। बाद में, विश्वास ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि केन्द्र सरकार तथा राहुल गांधी के इशारे पर राज्य सरकार ने पुलिस के जरिये उनका रास्ता रोकने की कोशिश की है।
गौरतलब है कि अमेठी तथा सुलतानपुर में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन समेत विभिन्न आरोपों में विश्वास तथा उनके समर्थकों के खिलाफ यह पांचवां मुकदमा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 22, 2014, 20:19