उत्तराखंड में रामदेव के भाई पर अपहरण का केस दर्ज

उत्तराखंड में रामदेव के भाई पर अपहरण का केस दर्ज

उत्तराखंड में रामदेव के भाई पर अपहरण का केस दर्ज हरिद्वार : उत्तराखंड पुलिस ने योग गुरु रामदेव के भाई के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। रामदेव के छोटे भाई राम भरत पर आरोप है कि उन्होंने योग गुरू के एक पूर्व कर्मचारी का अपहरण किया और उसे बंधक बनाकर रखने के दौरान मारा-पीटा।

कनखल पुलिस स्टेशन के क्षेत्राधिकारी चंद्रमोहन नेगी ने कहा कि सोमदत्त नाम के एक शख्स ने कल योग गुरू के छोटे भाई राम भरत के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी कि उन्होंने उसके पोते नितिन त्यागी को अगवा किया और उसकी पिटाई की। नितिन रामदेव की पतंजलि योगपीठ का पूर्व कर्मचारी है।

नेगी ने बताया कि त्यागी को चंगुल से छुड़ा लिया गया है और कथित अपहरण के इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।

नितिन के दादा की शिकायत के आधार पर राम भरत के खिलाफ आईपीसी की धारा 365 (अपहरण), 342 (गैर-कानूनी तरीके से बंधक बनाने के लिए सजा) और 323 (जानबूझकर चोट या जख्म देने के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस वाकये पर रामदेव ने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस की ‘‘साजिश’’ है क्योंकि वह अपने दौरों के दौरान इस ‘‘पार्टी का पर्दाफाश’’ कर रहे हैं। उधर इंदौर में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में रामदेव ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की खातिर उत्तराखंड सरकार ने यह मामला दर्ज किया है ।

रामदेव ने कहा कि उनका भाई ‘‘भगोड़ा’’ नहीं है और पुलिस ने अब तक उसे पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है। रामदेव के मुख्य प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने आरोप लगाया कि पतंजलि योगपीठ में ड्राइवर के तौर पर काम कर चुके नितिन ने करीब दो साल पहले 25 लाख रुपए कीमत के मशीन के पुर्जे और कई अन्य चीजें चुरायी थी।

प्रवक्ता ने बताया कि नितिन कल पतंजलि योगपीठ परिसर में दाखिल हुआ और संदिग्ध परिस्थितियों में वहां पाया गया। तिजारावाला ने दावा किया कि योगपीठ कर्मियों ने उसे काबू में कर लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी पर वहां कोई नहीं पहुंचा।

उन्होंने कहा, ‘‘जब कोई नहीं आया और जब हम उसे पुलिस के हवाले करने जा रहे थे तो रास्ते में हमें पुलिस ने रोक लिया। नितिन को हिरासत में लिया गया और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय हमारे खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 20:56

comments powered by Disqus