Last Updated: Monday, January 20, 2014, 11:22
ज़ी मीडिया ब्यूरो लखनऊ : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एक और केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ में कुमार विश्वास के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। राम जन्मूभूमि सेवा समिति के महामंत्री की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है। विद्याधर मिश्रा ने महागमर कोतवाली में शिकायत की थी, जिसमें कहा गया कि कुमार विश्वास ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने का कार्य किया है।
गौर हो कि कुमार विश्वास के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में उत्तर प्रदेश के बरेली जिला में थाना कोतवाली में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है। ऑल इंडिया जन सेवा कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम कुरैशी ने मंगलवार शाम विभिन्न कवि सम्मेलनों में इमाम हुसैन के बारे में अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करने व धार्मिक भावना भड़काने की प्राथमिकी दर्ज कराई। इसी शिकायती-पत्र के आधार पर अपराध संख्या 225 (14 धारा 295ए) 66एआईपी एक्ट के तहत थाना कोतवाली में कुमार विश्वास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
First Published: Monday, January 20, 2014, 11:22