Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 19:26
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी से महज 40 किलोमीटर दूर खरोरा पुलिस ने बड़े पशु तस्करों को दबोचने में सफलता पाई है। पुलिस ने हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से आए अंतर्राज्यीय गिरोह के दर्जनभर सदस्यों को दबोचकर उनके कब्जे से 193 गाय-बैलों को छुड़ाया। एक दर्जन से ज्यादा वाहन लेकर पहुंचे गिरोह के सदस्य मवेशियों को कत्लखाना लेकर जा रहे थे। योजनाबद्ध तरीके से शुक्रवार रात में हुई घेरेबंदी में 7 ट्रक पकड़े गए। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
खरोरा पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मक्खन सिंह (42), रंजीत सिंह (33), सुरेंद्र सिंह (42), अवतार सिंह (50), सोनू कुमार (18) सभी हरियाणा के, मो. हुसैन (27), बल्लू बदरिया (32), बद्री बदरिया (40), उस्मान खान (30) सभी राजस्थान के और उत्तर प्रदेश के कल्ली कुरैशी (28) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई हो रही है।
ये सभी आरोपी सात ट्रकों में मवेशियों को ले जा रहे थे। जब्त ट्रकें हरियाणा और महाराष्ट्र के हैं। गाड़ी नंबर के आधार पर उनके मालिकों का पता लगाया जा रहा है। ट्रकों से करीब दो सौ मवेशी को उतारा गया। पुलिस को आशंका है कि मवेशी कत्लखाने ले जाए जा रहे थे, लेकिन आरोपियों का कहना है कि भिलाई से वे गाय-बैल लेकर बेचने के लिए पिथौरा जा रहे थे।
छत्तीसगढ़ भाजपा गौवंश विकास प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. हरिभाई जोशी व प्रेम सिंघानिया ने बताया कि गाय-बैलों को गोरक्षण केंद्र की सुरक्षा में लिया गया है। प्रकोष्ठ ने पुलिस व कार्यकर्ताओं की मदद से गौवंश को बचाया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 26, 2013, 19:26