Last Updated: Friday, October 25, 2013, 19:26

जयपुर : केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दुष्कर्म के कथित आरोपी राजस्थान के पूर्व राज्य मंत्री बाबू लाल नागर को आज यहां गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार नागर को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले सीबीआई के जांच दल ने नागर से करीब चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। गत 11 सितम्बर को सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास पर एक महिला से दुष्कर्म के आरोप में अपनी कुर्सी गंवाने वाले नागर सीबीआई द्वारा दिए गए नोटिस के मुताबिक सुबह सही वक्त पर सीबीआई जांच दल के सम्मुख उपस्थित हुए।
इससे पहले नागर ने सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा था कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और सीबीआई जांच में दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। उन्होने कहा, ‘मैंने जांच दल से तथ्यों को नहीं छिपाया है, मैं पहले भी कह चुका हूं कि मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है।’ नागर ने कहा कि सीबीआई देश की विश्वसनीय जांच एजेंसी है, मुझे सीबीआई पर पूरा विश्वास है। मैंने ही राज्य सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 19:26