Last Updated: Friday, October 18, 2013, 16:28
नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भंडाफोड़ करने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका की उस शिकायत पर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है जिसमें नेफेड और एनसीसीएफ द्वारा हरियाणा बीज विकास निगम (एचएसडीसी) को गेहूं के बीजों की आपूर्ति में अनियमितता का आरोप लगाया गया है।
18 जुलाई 2012 से 4 मार्च 2013 के बीच एचएसडीसी के प्रबंध निदेशक रहे खेमका ने सीबीआई को एक रिपोर्ट दी थी और एचएसडीसी को ज्यादा मूल्य पर बीज बेचने के लिए राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) तथा राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ :नेफेड: के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 18, 2013, 16:28