Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 22:58
.jpg)
हैदराबाद : आपस में लेन-देन कर निवेश के मामले में लेपाक्षी नॉलेज हब के बाबत सीबीआई के आरोप-पत्र का संज्ञान लेने के बाद सीबीआई की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश की मंत्री जे गीता रेड्डी और वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी को समन जारी किया।
अदालत ने आरोप-पत्र में नामजद सभी 14 आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया और साथ में यह निर्देश भी दिया कि उन्हें 15 नवंबर से पहले अदालत में हाजिर होना हैं। इस मामले में जहां जगन आरोपी नंबर एक हैं वहीं उनके ऑडिटर वी विजय साई रेड्डी, इंदु ग्रुप के नाम से मशहूर हैदराबाद की कंपनियों के प्रमोटर श्याम प्रसाद रेड्डी, पूर्व मंत्री धर्मणा प्रसाद राव के अलावा कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी आरोपी बनाए गए हैं। आरोप-पत्र में गीता रेड्डी को नौवां आरोपी बनाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 17, 2013, 22:58