Last Updated: Monday, June 2, 2014, 17:55
नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को छह हफ्तों की अंतरिम जमानत के अनुरोध वाली हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की याचिका पर सीबीआई से जवाब मांगा। चौटाला ने छोटे भाई प्रताप सिंह चौटाला के अंतिम संस्कार और अन्य रस्मों में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत मांगी है। प्रताप सिंह चौटाला का कल निधन हो गया था।
न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर ने सीबीआई को उन रस्मों की पुष्टि करने का निर्देश दिया जो चौटाला को निभानी है। न्यायाधीश ने सीबीआई को कल दोपहर स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश भी दिया। इंडियन नेशनल लोकदल के 79 वर्षीय नेता ने अपने भाई के अंतिम संस्कार और दूसरी रस्मों में शामिल होने के लिए छह हफ्ते की अंतरिम जमानत मांगी है।
हालांकि, सीबीआई ने छह हफ्तों की अंतरिम जमानत देने का विरोध करते हुए कहा कि चौटाला को पुलिस हिरासत में ही अपने भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है। जांच एजेंसी ने कहा कि चौटाला ने 30 मई को नियमित जमानत मांगी थी जिस पर उच्च न्यायालय ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है। जांच ब्यूरो को 11 जुलाई तक जवाब देना है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 2, 2014, 17:55