इशरत जहां केस में सीबीआई का पूरक आरोपपत्र तैयार

इशरत जहां केस में सीबीआई का पूरक आरोपपत्र तैयार

इशरत जहां केस में सीबीआई का पूरक आरोपपत्र तैयार नई दिल्ली : सीबीआई ने इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में पूरक आरोप पत्र को अंतिम रूप दे दिया है और मामले में पूर्व विशेष निदेशक राजेंद्र कुमार सहित खुफिया ब्यूरो (आईबी) के चार अधिकारियों की भूमिका का विस्तृत ब्यौरा इसमें दर्ज किए जाने की संभावना है।

सीबीआई सूत्रों ने आज कहा कि उसके जांच अधिकारी राजेंद्र कुमार, राजीव वानखेडे, एम के सिन्हा और टी मित्तल की भूमिका का ब्यौरा देंगे। आईबी के ये चारों अधिकारी 2004 में गुजरात इकाई में तैनात थे जब मुठभेड़ हुयी थी। मंजूरी के लिए आरोपपत्र सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा को भेज दी गई है।

सूत्रों ने बताया कि आरोपपत्र में गुजराज के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी और राज्य के पूर्व मंत्री अमित शाह का नाम नहीं भी हो सकता है। इसके जल्दी ही दाखिल किए जाने की संभावना है। सीबीआई निदेशक तथ्यों पर सवाल कर सकते हैं और जांच अधिकारियों द्वारा सौंपी गई अंतिम रिपोर्ट में वर्णित किसी विषय पर और जांच के लिए कह सकते हैं।

सूत्रों ने कहा कि पूरक आरोपपत्र में पीड़ितों इशरत जहां, जावेद शेख, अमजद अली राणा और जीशान जौहर के अतीत के बारे में जानकारी नहीं भी हो सकती है लेकिन इनका जिक्र एक अन्य आरोपपत्र में किया जा सकता है जिनके बारे में एजेंसी विचार कर रही है। एजेंसी सूत्रों ने कहा कि पीड़ितों के अतीत के बारे में अंतिम फैसला किया जा सकता है अगर एजेंसी को अपने न्यायिक अनुरोध पर पाकिस्तान से जवाब मिल जाए। जौहर और राणा कथित तौर पर पाकिस्तानी आतंकवादी थे जो भाजपा नेताओं के सफाए के लिए आए थे। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी उनके अतीत का पता लगाने का प्रयास कर रह रही है लेकिन अब तक कामयाबी नहीं मिली है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 2, 2013, 23:50

comments powered by Disqus