भाजपा नेता जटिया के आवास पर सीबीआई का छापा

भाजपा नेता जटिया के आवास पर सीबीआई का छापा

भोपाल : बोकारो स्टील प्लांट में फर्जी तरीके से भर्तियों के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा देश भर के आज जिन नौ शहरों में छापामार कार्रवाई की गई है, उनमें मध्यप्रदेश के भोपाल और उज्जैन भी शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा के लिए कल ही यहां नामांकन दाखिल करने वाले सत्यनारायण जटिया उज्जैन के निवासी हैं और भोपाल में उनका बेटा राजकुमार जटिया रहता है, जो बोकारो स्टील प्लांट में अधिकारी है।

जटिया पूर्व केन्द्रीय श्रम मंत्री भी हैं और उज्जैन एवं भोपाल में सीबीआई का यह छापा उन्हीं के घर डाला गया है।

सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने बोकारो स्टील प्लांट एवं सेल के लगभग बीस सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के खिलाफ दो प्रकरण दर्ज किए हैं, जिन्होंने फर्जी तरीके से बोकारो स्टील प्लांट में भर्तियां की थीं। इन पर आरोप है कि नौकरी दिलाने के लिए अभ्यर्थियों के पक्ष में कार्रवाई की गई थी।

सीबीआई ने जिस समय भोपाल में राजकुमार के घर पर छापामार कार्रवाई की, तब वहां भाजपा नेता एवं राज्यसभा के लिए नामित प्रत्याशी जटिया भी थे। वह हड़बड़ाहट में तत्काल पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और वहां मौजूद मीडिया से बातचीत किए बिना लगभग दौड़ते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के कक्ष में चले गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 28, 2014, 21:20

comments powered by Disqus