CBI बदायूं रेप-हत्याकांड की जांच का जिम्मा को तैयार

CBI बदायूं रेप-हत्याकांड की जांच का जिम्मा को तैयार

नई दिल्ली : केन्द्रीय जांच ब्यूरो जल्द ही बदायूं बलात्कार और हत्या मामले की जांच अपने हाथ में ले लेगा क्योंकि जांच एजेंसी को इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश सरकार का अनुरोध मिल चुका है और अब वह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से औपचारिक अधिसूचना का इंतजार कर रही है।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने बदायूं में दो किशोरियों के साथ कथित बलात्कार के बाद उनकी हत्या के मामले में जांच का जिम्मा संभालने की इच्छा जताई थी। इस घटना की देशभर में व्यापक निंदा हुई थी।

सूत्रों ने बताया कि अब यह मामला कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पास जाएगा, जो इस संबंध में औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा, जिसके बाद सीबीआई उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले अपने हाथ में ले लेगी और जांच शुरू कर देगी।

उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन के पक्षपात एवं दबाव के किसी भी तरह के आरोपों से बचने के लिए यहां स्थित इकाई मामले की जांच करेगी। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से पांच को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। इन पांच में तीन भाई पप्पू यादव, अवधेश यादव और उर्वेश यादव हैं। इनके अलावा दो कांस्टेबल छत्रपाल यादव और सर्वेश यादव हैं।

दोनो नाबालिग लड़कियां चचेरी बहनें थीं। दोनो की उम्र 14 और 15 वर्ष थी। उनके साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया। वह बदायूं के उसहैत इलाके के एक गांव से 27 मई को लापता हुई थीं और एक दिन बाद उनके शव आम के एक पेड़ से लटके मिले।

मामले में एक नया मोड़ उस समय आया, जब उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ए एल बनर्जी ने हाल में दावा किया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार एक लड़की के साथ बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है और हत्या के पीछे संपत्ति विवाद एक वजह हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 20:20

comments powered by Disqus