सीबीएसई की दिल्‍ली और देहरादून क्षेत्रों के 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित

सीबीएसई की दिल्‍ली और देहरादून क्षेत्रों के 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित

सीबीएसई की दिल्‍ली और देहरादून क्षेत्रों के 12वीं कक्षा के नतीजे घोषितज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 12वीं के दिल्ली और देहरादून के नतीजे गुरुवार सुबह 11 बजे घोषित कर दिए गए। इससे पहले सीबीएसई ने छह रीजन इलाहबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, पटना, अजमेर और पंचकूला के नतीजे बुधवार को घोषित किए।

इस साल 10,29,874 कैंडिडेट्स ने 12वीं की परीक्षा दी है। इनमें 6,03,064 लडके और 4,26,810 लडकियां शामिल हैं। बीते साल कुल 9,42,035 कैंडिडेट ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी। इस तरह इस साल कैंडिडेट्स की संख्या में 9.32 फीसदी की बढोतरी हुई है। गौरतलब है कि चेन्नई और त्रिवेंद्रम क्षेत्र के नतीजे 26 मई को ही घोषित कर दिए गए थे।

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, www.results.nic.in और बोर्ड की ओर से जारी फोन नंबर (011-24300699) से सभी छात्र अपने परिणाम जान सकते हैं। सत्यापन के आवेदन ऑनलाइन होंगे। रिजल्ट आने के बाद अगर कोई छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है, तो वह 21 दिनों के अंदर संबंधित रीजनल ऑफिस में मार्क्स की जांच के लिए आवेदन कर सकता है।

इससे पहले, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने हमेशा की तरह इस बार भी लड़कों से बाजी मार ली है। सीबीएसई के आठ क्षेत्रों के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए और तिरुवन्तपुरम 94.26 प्रतिशत नतीजों के साथ सबसे आगे है, जबकि पटना 73.53 प्रतिशत के साथ सबसे पीछे है।

First Published: Thursday, May 29, 2014, 11:25

comments powered by Disqus