CBSE RESULTS: देश के दूसरे क्षेत्रों से पिछड़ी दिल्ली, 98.31 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

CBSE RESULTS: देश के दूसरे क्षेत्रों से पिछड़ी दिल्ली, 98.31 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण

CBSE RESULTS: देश के दूसरे क्षेत्रों से पिछड़ी दिल्ली, 98.31 प्रतिशत छात्र उत्तीर्णनई दिल्ली : सीबीआई के दसवीं कक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए। इस परिणाम में राष्ट्रीय राजधानी देश के दूसरे क्षेत्रों से पिछड़ गई। राजधानी में 98.31 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि 99.96 उत्तीर्णता प्रतिशत के साथ तिरूवनंतपुरम क्षेत्र देश भर में शीर्ष स्थान पर रहा।

सीबीएसई के 10 क्षेत्रों में दिल्ली आठवें स्थान पर रही। राजधानी में 98.81 लड़कियां और 97.88 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए। दिल्ली में पिछले साल 98.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे।

सीबीएसई के एक बयान के अनुसार 99.68 उत्तीर्णता प्रतिशत के साथ चेन्नई दूसरे स्थान पर, 99.51 प्रतिशत के साथ पटना तीसरे और 99.43 प्रतिशत के साथ पंचकुला चौथे स्थान पर रहा।

नतीजे ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रिजल्ट्स डॉट एनआईसी डॉट इन’ (www.results.nic.in), ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसईरिजल्ट्स डॉट एनआईसी डॉट इन’ (www.cbseresults.nic.in) और ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीबीएसई डॉट एनआईसी डॉट इन’ (www.cbse.nic.in) पर देखे जा सकते हैं।

011-24300599, 011-28127030 और 1155536 (बीएसएनएल ग्राहकों के लिए, दिल्ली से बाहर) पर डायल करके भी नतीजे जाने जा सकते हैं। 57766 (बीएसएनएल), 58888111 (टाटा डोकोमो), 58888111 (एयरसेल एवं अन्य नंबर) पर एसएमएस भेजकर भी परीक्षा परिणाम जाने जा सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 09:48

comments powered by Disqus