सीजफायर उल्लंघन का मुद्दा पाक के समक्ष उठाया जाना चाहिए : उमर

सीजफायर उल्लंघन का मुद्दा पाक के समक्ष उठाया जाना चाहिए : उमर

सीजफायर उल्लंघन का मुद्दा पाक के समक्ष उठाया जाना चाहिए : उमरश्रीनगर : नियंत्रण रेखा पर संघषर्विराम के बार-बार उल्लंघन पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि केंद्र द्वारा इस मुद्दे को पाकिस्तान के समक्ष ‘कड़े ढंग’ से उठाए जाने की जरूरत है। उमर ने यह भी कहा कि संघषर्विराम भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया का अत्यंत सफल हिस्सा रहा है तथा राज्य सरकार चाहती है कि यह बना रहे।

उमर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं नहीं समझ पा रहा कि इसके पीछे कौन है और वे क्या सोचते हैं क्योंकि हाल में हमारे प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और उन्होंने संघर्षविराम के उल्लंघन के बारे में बात की थी। यह फैसला हुआ था कि दोनों देशों के डीजीएमओ मुद्दे पर चर्चा करेंगे और कोई समाधान ढूंढ़ेंगे। इसके समाधान की बजाय, मुद्दा और गंभीर हो रहा है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, October 18, 2013, 14:32

comments powered by Disqus