Last Updated: Sunday, December 15, 2013, 15:59

नई दिल्ली : खेल और मनोरंजन की दुनिया की कई हस्तियों ने रविवार को यहां एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के विशेष अतिथि दिग्गज धावक मिल्खा सिंह भी जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद थे और उन्होंने इस पूरे आयोजन की जमकर प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के आयोजकों को इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन के लिये बधाई देता हूं जिसमें दुनिया भर के शीर्ष एथलीट भाग लेते हैं।’’ उड़नसिख ने इसके साथ ही कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज को एक करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने इसके साथ ही उम्मीद जतायी कि भारतीय एथलीट ओलंपिक में पदक जीतने में सफल रहेंगे। मिल्खा सिंह ने कहा, ‘‘ओलंपिक पदक गंवाना मेरे लिये और इसके साथ ही देश के लिये बहुत बड़ा नुकसान था। मैं चाहता हूं कि मेरे जीवित रहते हुए भारत का कोई एथलीट पोडियम तक पहुंचे।’’
बालीवुड अभिनेत्री बिपासा बसु इस प्रतियोगिता की ‘फेस आफ द इवेंट’ थी। उन्होंने कहा, ‘‘फिटनेस के प्रति सजग रहने वाले मुझ जैसे लोगों के लिये सर्द सुबह में इतने अधिक लोगों का मैराथन में भाग लेने के लिये आना अच्छा अनुभव रहा।’’
व्यवसायी अनिल अंबानी और अभिनेता राहुल बोस भी हाथ मैराथन में भाग लेने के लिये आये थे। बोस ने कहा, ‘‘मैं खेलों का बड़ा प्रशंसक हूं। समय मिलने पर मैं इस तरह के आयोजन में भाग लेने की कोशिश करता हूं।’’ बालीवुड की एक अन्य हस्ती गुलशन ग्रोवर भी भागीदारों का हौसला बढ़ाने के लिये यहां आ रखे थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 15, 2013, 13:23