आज सुबह बंद रहेंगे केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन

आज सुबह बंद रहेंगे केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन

आज सुबह बंद रहेंगे केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन मेट्रो स्टेशननई दिल्ली : दिल्ली में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मंगलवार सुबह 6 बजे से 10 बजे तक केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे।

दिल्ली पुलिस के निर्देशों पर आज सुबह 9 बजे से पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और रेसकोर्स स्टेशन बंद रखे गए। बाद में अपराह्न 2:14 बजे पटेल चौक और रेसकोर्स मेट्रो स्टेशनों को खोल दिया गया। बाकी दो स्टेशनों पर पर प्रवेश और निकास बंद रहा।

डीएमआरसी प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय सचिवालय में मेट्रो बदलने की सुविधा रही और पहचान-पत्र दिखाने पर केंद्रीय सचिवालय से सरकारी कर्मचारियों को बाहर निकलने दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 20, 2014, 21:08

comments powered by Disqus