Last Updated: Sunday, May 11, 2014, 20:29
हैदराबाद : सीमांध्र में मतदान समाप्त होने के साथ ही ध्यान शेष आंध्रप्रदेश के लिए राजधानी शहर की तलाश पर केन्द्रित हो गया है। केंद्र की ओर से नियुक्त विशेषज्ञ समिति रायलसीमा और तटीय आंध्र क्षेत्र (इसे एक साथ सीमांध्र कहा जाता है) में राजधानी शहर की तलाश में विभिन्न जगहों को लेकर अध्ययन के लिए जायजा ले रही है।
समिति पहले ही विशाखापत्तनम और राजमुंदरी का दौरा कर चुकी है और इसके विजयवाड़ा, गुंटूर, कर्नूल और तिरूपति समेत अन्य जगह जाने की उम्मीद है। कथित रूप से तटीय आंध्र में विशाखापत्तनम, राजमुंदरी, विजयवाड़ा, गुंटूर, ओंगोले तथा रायलसीमा में कर्नूल, तिरूपति को विभाजन के बाद बाकी राज्य की नयी राजधानी के लिए देखा जा रहा है।
विभिन्न समूह अपने-अपने समूहों को बाकी आंध्रप्रदेश की राजधानी बनाने के लिए मांग कर रहे हैं। दो दिन पहले जब विशेषज्ञ कमेटी आयी तो विशाखापत्तनम में कार्यकतार्आ के एक समूह ने प्रदर्शन किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 20:29