टाटा मोटर्स के कार्यपालक अधिकारी की गोली मारकर हत्या

टाटा मोटर्स के कार्यपालक अधिकारी की गोली मारकर हत्या

जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के नीलडीह क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने टाटा मोटर्स कंपनी के एक कार्यपालक अधिकारी की गोली मारकर शनिवार को हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमोल वी. हमोकर ने बताया कि मृतक ब्रजेश सहाय टाटा मोटर्स के टीएमएल ड्राइवलाइन के सहायक प्रबंध निदेशक (एजीएम) थे। वह अपनी कार से घर वापस लौट रहे थे उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उनपर गोली चलायी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सहाय को सात-आठ गोलियां लगी हैं। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 23, 2014, 00:36

comments powered by Disqus