Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 10:00
हैदराबाद : सीमांध्र क्षेत्र के लोगों को राज्य विभाजन से पूर्व न्याय दिलाने की मांग को लेकर तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू सोमवार से नई दिल्ली में आमरण अनशन करेंगे। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने शुक्रवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तेलंगाना मुद्दे पर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश में जुटी कांग्रेस का वे भंडाफोड़ करेंगे।
नायडू ने कहा कि भेदभावपूर्ण तरीके से राज्य के बंटवारे का फैसला लेकर कांग्रेस सीमांध्र के लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि दोनों क्षेत्रों के नेताओं से बात नहीं की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संवेदनशील मुद्दे का समाधान करने की जगह राज्य में समस्याओं को तूल ही दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और वाईएसआर कांग्रेस के साथ `मैच फिक्सिंग` कर रखा है। नायडू ने कहा कि कांग्रेस के नेता ही मैच फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं। तेदेपा प्रमुख ने दावा किया कि दोनों पार्टियों के बीच हुए गुप्त समझौते में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के वाई. एस. जनगनमोहन रेड्डी भी शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 5, 2013, 10:00