चांडी ने सौर उर्जा घोटाले में तथ्यों को छिपाया: अच्युतानंदन

चांडी ने सौर उर्जा घोटाले में तथ्यों को छिपाया: अच्युतानंदन

तिरूवनंतपुरम: सौर उर्जा घोटाले में एक नया आयाम जोड़ते हुए केरल के विपक्षी नेता वीएस अच्युतानंदन ने मुख्यमंत्री ओमन चांडी पर घोटाला आरोपी सरिता नायर के साथ कथित रिश्तों को ले कर अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी और राज्य के एक केन्द्रीय मंत्री समेत तीन प्रमुख लोगों को बचाने का आरोप लगाया।

यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस में लिखित बयान पढ़ते हुए अच्युतानंदन ने कहा कि घोटाला आरोपी बीजू राधाकृष्णन के वकील ने कथित रूप से दावा किया है कि एक केन्द्रीय मंत्री, चांडी मंत्रिमंडल के एक सदस्य और एक पूर्व मंत्री ने सरिता का ‘शारीरिक शोषण’ किया था।

वरिष्ठ माकपा नेता ने दावा किया कि घोटाले का पर्दाफाश होने से पहले बीजू ने एक सरकारी गेस्ट हाउस में चांडी से मुलाकात की थी और उनसे सूचना साझा की थी। अच्युतानंदन ने आरोप लगाया कि चांडी ने मामले के इस ‘गंभीर’ पहलू को छिपा कर और अपने सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर के पद की शपथ का उल्लंघन किया है।

माकपा नेता ने कहा, ‘चांडी के लिए अच्छा होगा कि इससे पहले कि आरोपों के संबंध में चीजें सामने आए, वह मंत्री को अपने मंत्रिमंडल से निष्कासित कर दें।’ अच्युतानंदन ने चांडी पर लोगों और जांचकर्ताओं को ‘गुमराह’ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 20, 2013, 15:16

comments powered by Disqus