एलडीएफ कार्यकर्ताओं के पथराव में चांडी घायल

एलडीएफ कार्यकर्ताओं के पथराव में चांडी घायल

कन्नूर (केरल) : सौर पैनल घोटाले को लेकर माकपा नीत एलडीएफ द्वारा जारी अभियान आज शाम उस समय हिंसक हो गया जब प्रदर्शनकारियों ने केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी पर पथराव कर दिया जिससे उन्हें सिर में मामूली चोटें आयीं।

घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री यहां स्थित पुलिस मैदान में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। प्रदर्शनकारी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर गए और उन्होंने चांडी की कार पर पथराव किया। इससे कार का शीशा टूट गया और उसके टुकड़े माथे पर दाहिनी आंख से थोड़ा ऊपर लगे।

इस घटना का कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने व्यापक निंदा की और नेताओं ने कहा कि इस हमले से माकपा का ‘अलोकतांत्रिक दृष्टिकोण’ प्रकट हुआ है और यह स्वीकार नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 27, 2013, 23:26

comments powered by Disqus